

ऋषिकेश त्रिवेदी/// कल शाम को एनिकट में मिली लाश मसानगंज सहगल गली निवासी के होने की आशंका जताई जा रही है।परिजनों को पड़ोसियों ने सोशल मीडिया की फोटो जूम कर के दिखाई है ,तो परिजन पहचान तो रहे हैं लेकिन कन्फर्म नही है,इसलिए परिजन पड़ोसियों के साथ जिला अस्पताल गए हैं।लेकिन परिजनों को अस्पताल में मशक्कत करनी पड़ रही है।
