

ऋषिकेश त्रिवेदी///एनीकट में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की लाश एनिकट के पास पड़ी है,मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी ,वहीं शव जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया,और शव किसका है यह पता लगाने में जुट गई।इधर मसानगंज सहगल गली निवासी संतोष कौशिक पिता रामाधार कौशिक के परिजन दो दिनों से उसे खोज रहे थे,तभी सोशल मीडिया में लाश की फोटो देख,संतोष के परिजन हड़बड़ा कर जिला अस्पताल पहुंच गए,और अस्पताल कर्मियों से मिन्नत कर मरचूरी में रखे शव की शिनाख्त की और शव संतोष कौशिक की ही होने की पुष्टि की है।फिलहाल शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस शव को परिजनों को सौंपेगी साथ ही शव में दिखे चोट के निशान और रिपोर्ट के आधार पर हत्या या हादसा होने की स्थिति में आगे कारवाई की जाएगी
