


ऋषिकेश त्रिवेदी////हलषष्ठी के दिन संतान की लंबी आयु के लिए माताओं ने व्रत रखा और विधिवत पूजा कर आशीर्वाद लिए।त्योहार को लेकर बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गई,पिछले तीन दिनों से हलशष्ठी को लेकर महिलाओं की बाजारों में भीड़ थी,जो पूजा सामग्री लेने बाजारों में देखी गई।हलषष्ठी को लेकर ऊहापोह की स्थिति थी क्योंकि दो दिन के त्यौहार पड़ने की बात कही जा रही थी। वहीं यह त्यौहार कल यानी रविवार को भी मनाया जाएगा।
फिलहाल शनिवार को माताओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया,जिसमे चुकिया में लाई महुआ आदि की व्यवस्था कर पूजा की गई ,कहीं पंडित जी को बुलाकर कथा सुनी गई,तो कहीं माताओं ने खुद ही कथा पढ़कर आशीर्वाद लिया।ज्यादातर बलराम जी की कथा सुनी गई,और विधि विधान से आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
