आंख के सामने नगद ढाई लाख रुपए जलते देख किसान के निकले आंसू ,पोड़ी में आधी रात हुई भीषण आगजनी की घटना,मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर पाया काबू

ऋषिकेश त्रिवेदी ///आधी रात भीषण आगजनी की घटना के बाद ग्राम पोड़ी में पहुंची दमकल ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया ।घटना ग्राम पोड़ी के तिलक राम कौशिक के घर में 26 जनवरी की दरम्यानी रात की है,जब पूरा परिवार खाना खा कर गहरी नींद में सो था तभी पड़ोसियों ने जब आग लगने की घटना को देख कर जोर जोर से आवाज लगाई तो तिलक कौशिक और परिवार के अन्य सदस्य जाग कर किसी प्रकार भगाने में सफल रहे इतना ही नहीं मवेशियों को भी बचा लिया आगजनी की घटना कैसे हुई यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। वहीं इस आगजनी में परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है,क्योंकि धान बिक्री के बाद अगली फसल की तैयारी के लिए आलमारी में रखे लगभग ढाई लाख रुपए भी स्वाहा हो गए,रात 11 बजे जब आग लगी तो घर में कोहराम मच गया क्योंकि भारी मात्रा में धान के अलावा चावल, दाल,गेहूं,शक्कर भी जल के राख हो गई,अलमारी में रखे नगद ढाई लाख रुपए,सोने चांदी के जेवरात ,और बच्चों के अंक सूची ऋण पुस्तिका व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी जल गए।घटना की जानकारी सकरी थाना में दी गई है ,मौके पर पहुंचे पटवारी और अन्य सहयोगियों ने नगद और जानमाल की हानि में लगभग 8 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन किया है जिसमें घर में लगे बेशकीमती लकड़ियां और अन्य घरेलू सामान के नुकसान की सूची बनाई गई है,फिलहाल घटना की रिपोर्ट थाना सकरी में की गई है वहीं घटना कैसे हुई होगी इसका पता पुलिस टीम लगाएगी,देखना होगा कि इस भीषण आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन कर पीड़ित परिवार को सहायता करने में शासन प्रशासन को कितना समय लगता है,क्या जल्दी से जल्दी सहायता की जाएगी या परिवार को अफसरों के आगे पीछे भागने मजबूर होना पड़ेगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *