श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल में साइंस एक्सपो का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

ऋषिकेश त्रिवेदी////आधुनिक युग में अब भौतिक सुविधाओं का बोलबाला है जिससे आम जनजीवन भी इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।लेकिन इन सुविधाओं को बारीकी से आज की युवा पीढ़ी भली भांति परिचित है,साथ ही इन सुविधाओं के उपयोग के साथ साथ कैसे पर्यावरण की भी सुरक्षा की जा सकती है इन बातो को स्कूली बच्चों को भी सिखाया जा रहा है,ताकि सामाजिक रूप से भौतिक सुविधाओं के साथ प्रकृति की भी सुरक्षा हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इसी क्रम में श्री चैतन्या टेकनो स्कूल में  साइंस एक्सपो कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे नित नई तकनियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।स्कूली बच्चों ने अलग अलग स्टॉल लगाकर आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी।जिसमे बच्चों ने कई आश्चर्यजनक तकनीकियों को बताया ।स्टॉल में कैसे अपने घर को चोरों से सुरक्षित रख सकते हैं,गैस के विभिन्न उपयोग, कल कारखानों व अन्य संसाधनों से निकलने वाले प्रदूषण से मुक्ति, जल संरक्षण,वायु ,प्रकाश, आदि की कैसे सुरक्षा हो सकती है पर विशेष जानकारी दी।साइंस एक्सपो कार्यक्रम के आयोजन में अनय शर्मा और उनकी टीम ने चंद्रयान के अलावा भवन सुरक्षा पर अपना ध्यान आकृष्ट कराया।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्राचार्य  एम दिव्या श्री,वेंकट रमन्ना के अलावा मुख्य अतिथि आशीष शर्मा,संदीप केडिया,कीर्ति कश्यप और स्कूल स्टॉफ शामिल हुए,साथ ही बच्चों की ओर से लगाए गए स्टॉलों की सभी अभिभावकों ने जमकर सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *