

ऋषिकेश त्रिवेदी :::कांग्रेस प्रदेश प्रभारी का मानना है कि जिले में जहाँ पिछली बार हार का सामना करना पड़ा है वहाँ जमकर मेहनत करनी पड़ेगी।और वही से दावेदारों की भीड़ है, जबकि जहां हम पिछले बार जीते हैं वहां स्थिति संतुष्टिजनक है।वहाँ के विधायक पिछले साढ़े चार में आम लोगों से मिलते जुलते रहे हैं,, उनकी समस्याओं का निराकरण भी करते रहे हैं।और विकास कार्य कराते रहे हैं ,उनका मानना है कि दोनों विधायक लोगों की पहली पसंद हैं ।हालांकि उनका यह भी कहना है कि सभी लोगों को संतुष्ट नहीं किया जा सकता थोड़ी बहुत कमी रह जाती है।छत्तीसगढ़ भवन में रात 11 बजे तक मिलने जुलने वालो का तांता लगा रहा।बेलतरा से 13,कोटा से 4,तखतपुर से 3,बिलासपुर से 5,मस्तूरी से 6,बिल्हा से 4 दावेदारों ने अपनी दावेदारी की है ।हालांकि प्रदेश प्रभारी ने सभी दावेदारों से बारी बारी से जानकारियां ली हैं, और संगठन के माध्यम से अपने नाम भेजने को कहा है, उन्होंने अनुशासन को लेकर सख्त हिदायत दी है, जो अनुशासन में नही रहेगा उस पर कार्रवाई की भी बात कही है, पार्टी के अन्य नेताओं से उन्होंने प्रचार प्रसार और वर्तमान की भूपेश सरकार के बेहतर कार्यो को जनता तक पहुचाने विचार विमर्श किया है

