
ऋषिकेश त्रिवेदी::::छत्तीसगढ़ भवन में चल रहे कांग्रेस की बैठक का दौर देर रात तक चलता रहा।इस बीच अपने अपने समर्थकों के साथ पहुँचे नेताओं की भीड़ भी पहुंची।दावेदार अपना वजन दिखाने भारी संख्या में समर्थक ले पहुँचे, जो अपने नेता के लिए बीच बीच मे हुटिंग भी कर रहे थे।जिस कमरे में प्रभारी शैलजा विधानसभावार मुलाकात कर रही थी तब कुछ नेताओं और समर्थकों के बीच धक्का मुक्की होने लगी ।जिससे कमरे का दरवाजा खुल जा रहा था,और आवाज अंदर तक जा रही थी,जिससे नाराज शैलजा बाहर निकली और समर्थकों को अनुशासन में रहने की हिदायत दी।तब मस्तूरी और बिल्हा के समर्थक ज्यादा संख्या मे पहुंच गए थे।हालांकि अपनी प्रभारी के तेवर देख कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया फिर सब नेता कमरे से दूर चले गए तब जा कर माहौल शांत हुआ

