

ऋषिकेश त्रिवेदी////वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी अहमद खान के धुंआधार जनसंपर्क से वार्ड में माहौल गर्मा गया है।गौरतलब है कि परिसीमन के बाद वार्ड विस्तार का नुकसान दोनों पार्टियों को हो रहा है,लेकिन पूर्व पार्षद स्वर्णा शुक्ला के साथ पूरे पांच साल वार्ड वासियों की सेवा का प्रतिसाद अहमद को मिल रहा है।हालांकि इस वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबले से इंकार नहीं किया जा सकता,लेकिन वार्ड में लगातार लोगों के संपर्क में रहने की वजह से लोग अहमद खान के काम करने अदभुत क्षमता और विनम्रता के कायल है यही वजह है कि उनको वार्ड वासियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।मंगलवार को आयोजित रैली में जिस प्रकार लोग उनसे मिले और उनकी रैली में शामिल होते गए उसी से अंदाजा यह लगाया जा रहा है किअहमद की जीत पक्की है।फिलहाल चुनाव को सप्ताह भर का समय शेष वहीं वार्ड वासियों की मानें तो सप्ताह भर में माहौल और भी कांग्रेस के अहमद खान के पक्ष में आने की उम्मीद है।
