
ऋषिकेश त्रिवेदी////खनिज नियमों का उल्लंघन करने पर एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल को सोलह अरब,बीस करोड़, ऊंचास लाख,बावन हजार चार सौ बयासी रुपए का जुर्माना भेजा गया है।शिकायत मिलने के बाद शासन स्तर पर जब जांच की गई तो खनन,परिवहन और भंडारण में भारी अनियमितता पाई गई,लिहाजा पूर्व में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने कहा गया था,स्पष्टीकरण में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर 29 अगस्त को नोटिस भेज कर जुर्माना पटाने कहा गया है,हालांकि जुर्माने की रकम जानकर खनिज कपानियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
