

ऋषिकेश त्रिवेदी:::::जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है लोकलुभावन वादों की झड़ी लग रही है,, भारतीय जनता पार्टी को अपने चक्रव्यूह में फंसा चुके छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अभी कई वादों को पूरा करने में जुटे हुए हैं,, इसी क्रम में अब सिलेंडर की कीमत को लेकर केंद्रीय संगठन से हरी झंडी मिलने वाली है,, जिसमे सिलेंडर की कीमत इतनी कम की जाएगी कि आम आदमी के लिए इसका उपयोग बहुत आसान हो जाएगा।किसानों को बोनस राशि मिलने के साथ ही आगामी खरीदी को लेकर पर एकड़ 20 क्विंटल के साथ आंशिक मूल्य और बढाने पर विचार हो सकता है।सूत्रों की मांने तो फिलहाल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में काफी हद तक कमी हो सकती है,, उज्ज्वला योजना से जुड़े हतग्राही और बी पी एल कार्ड धारियों को इसका लाभ पहले दिया जाएगा,,राजस्थान की तर्ज पर एक सिलेंडर 500 रुपये के आसपास पड़ सकता है।।इससे यह साफ झलक रहा है कि चुनाव की तैयारी में कांग्रेस भाजपा को पीछे ही रखेगी,,इसका लाभ पार्टी को ही मिलेगा।।फिलहाल सिलेंडर की कीमत को लेकर एक्सरसाइज का दौर जारी है, देखना होगा सी एम साहब अपने जन्मदिन के मौके पर यह घोषणा करते हैं या और कोई मौके की तलाश में हैं।।।

