कमल छाप कांग्रेसियों पर होगी कड़ी नजर

ऋषिकेश त्रिवेदी::::पिछले चुनाव में जितनी सतर्कता से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा था उससे कहीं और सतर्कता से चुनाव की तैयारी की जा रही है,, कांग्रेस के अनुषांगिक शाखाओं के पदाधिकारियों को विशेष निगरानी का आदेश आने वाला है, क्योंकि पार्टी के केंद्रीय संगठन में यह बात तेजी से चर्चा का विषय बन रही है जिसमे भितरघातियों को लेकर खास प्रश्न उठ रहे हैं।वह भी छत्तीसगढ़ में ऐसे नेता जो हाशिए में हैं,वो नेता भाजपा नेताओं के सम्पर्क में हैं,, यही वजह है कि इस बार भी सभी नाराज नेताओं की भड़ास सुनने के लिए प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं,और खुले तौर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को नाम आगे बढाने ब्लॉक अध्यक्षों फार्म भर कर देने कहा गया है।अपने नेताओं से नाराज ज्यादातर नेता ऐसे ही भड़ास निकालते हैं कुछ तो शांत रहते हैं और कुछ टिकट नहीं मिलने पर पार्टी बदलने वाले यही नाराज नेता होते हैं,, सूत्रों की माने तो ऐसे नेताओं पर अब कड़ी नजर होगी,,इसके लिए पार्टी के केंद्रीय संगठन ने तैयारी कर ली है।भितरघातियों पर कड़ी नजर रखने अलग टीम को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है,,ताकि चुनाव तक भितरघातियों पर शिकंजा कसा जा सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *