कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर उत्साह भर गए नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तय समय पर बिलासपुर पहुँच गए,,राज्य के बड़े नेताओं से मिलकर सभा स्थल पहुँचे जहां अपने अंदाज में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ाने का काम कर गए।हालाँकि बारिश और खेती बाड़ी का समय होने की वजह से उतनी संख्या में भीड़ नजर नही आई जितनी भाजपा नेताओं ने उम्मीद की थी।अलग अलग जिलों से पहुँचे कार्यकर्ताओं को चुनावी जानकारी देने के साथ ही राज्य सरकार की विफलताओं को भी उन्होंने बताया ।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की सफलताओ को नड्डा ने बताते हुए,आम जनता के बीच नेताओं को जाने की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि आगामी पाँच महीने के बाद विधानसभा चुनाव है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव चिंता में है कि इस चुनाव में कहीं सीट कम ना पड़ जाए लिहाजा अब बड़े नेताओं को बुला कर चुनावी वैतरणी पार करने की कवायद में जुटे हुए हैं,, फिलहाल देखना होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा समेत अन्य बड़े नेताओं की सभा का चुनाव में क्या परिणाम नकलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *