


ऋषिकेश त्रिवेदी :::चुनाव आयोग की ओर से आयोजित चुनाव ट्रेनिंग में कर्मचारियों को भूखे पेट ही रहना पड़ रहा है, बीते दिनों हुई बिल्हा में आयोजित ट्रेनिग में कर्मचारियों को एक डिस्पोजल कप चाय और एक रुपए वाला एक पैकेट बिस्किट से काम चलाना पड़ा,भूखे कर्मचारी ट्रेनिंग होने के बाद नाश्ते की दुकान खोजते नजर आए।अफसरों से शिकायत का उन्हें मौका भी नही दिया गया।बीते दिनो 7 नवम्बर को बिल्हा में हुई ट्रेनिंग में इस तरह की अव्यवस्था से कर्मचारी घबराए हुए हैं, क्योकि अभी तो उन्हें पूरा चुनाव निबटाना है।जरूरत है कलेक्टर अवनीश शरण को इस भी गम्भीरता से पड़ताल करने की ताकि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर लगाम कसा जा सके।

