


ऋषिकेश त्रिवेदी ////भूजल स्रोत के लगातार गिरने से अब पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुकी है,जिसके चलते कई वार्डो में टैंकरों से पानी पहुंचाया गया है। वहीं कुछ गांवों में कई कई किलोमीटर दूर से ग्रामीण पानी ला रहे हैं।पूरे जिले हा हा कार मचा हुआ है।पेयजल की मांग को लेकर रोज दर्जनों ज्ञापन लोग दे रहे हैं जिसको देखते हुए सबसे पहले तो नलकूम खनन पर रोक लगा दी गई है।सक्षम अधिकारी ही खनन का आदेश दे सकते हैं।इसके लिए sdm या संबंधित अन्य अधिकारी समस्या का अवलोकन कर खनन का आदेश देंगे।फिलहाल समस्या को देखते हुए जलाभाव घोषित किया गया है।जिसके आधार पर शासन स्तर पर पेयजल की विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी।
