
ऋषिकेश त्रिवेदी////चैत्र मास के प्रथम दिवस पर आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर महा बैठक रविवार 3 मार्च को श्याम बाबा//घोंघा बाबा मंदिर //में आहूत की गई है।पिछले नौ वर्षो से आयोजित होने वाली इस शोभायात्रा में हर वर्ष श्रद्धालुओ की संख्या निरंतर बढ़ते जा रही है,लिहाजा हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति की ओर से सुरक्षा व्यवस्था,स्वागत द्वार सहित अन्य तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा महा बैठक में होगी।इस महा बैठक में सामाजिक संस्थाओं के अलावा अन्य संगठनों के पदाधिकारियों सदस्यों को बुलाया गया है,ताकि सभी को जिम्मेदारी दी जा सके।शोभायात्रा पुलिस ग्राउंड से तिलक नगर हनुमान मंदिर तक आयोजित होगी ।जिसमे सभी श्रद्धालु शामिल होंगे।

