बदबूदार पानी आने से विद्या नगर के निवासी हुए हैरान,अमृत मिशन की पाईप लाईन जुड़ने के बाद बढ़ी समस्या,पाईप के ज्वाइंट से आ रहा नाली का पानी,लोगों की शिकायतें हुईं बेअसर

ऋषिकेश त्रिवेदी////मटमैला और बदबूदार पानी आने से विद्या नगर विनोबा नगर के निवासी हैरान हो गए हैं।जल आवर्धन योजना के तहत खुटांघाट से पानी लाकर शहरवासियों की प्यास बुझाने कवायद बीते दस वर्षो से चल रही है।लेकिन उसे अब जाकर अमली जामा पहनाया जा रहा है।हालांकि अभी खुटाघाट से पानी नहीं आ रहा है,फिलहाल पाईप लाईन जोड़कर प्रयोग किया जा रहा है।शहर भर की अलग अलग टंकियों से जोड़कर जल आपूर्ति की जाएगी लेकिन पाईप लाईन जोड़ने की प्रक्रिया इतनी लचर और गैर प्रशिक्षु कर्मचारियों के हाथों हो रही है कि पाईप के ज्वाइंट सेटिंग में लगातार गड़बड़ी हो रही है,लिहाजा सप्लाई बंद होने के बाद वापस हवा के साथ भारी मात्रा में कीचड़ और नाली का पानी सप्लाई पाईप के अंदर घुस जाता है,और पाईप में जम जाता है ।वही पानी के साथ पंप चालू होने पर कीचड़ और नाली का पानी लोगों के घरों में चला जाता है।।हालत यह है कि पीने के लिए विद्या, विनोबा नगर के लोगों को खरीद कर मिनरल वाटर लाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं विद्या नगर के निवासियों ने बताया कि जब निगम के अफसरों को शिकायत करते हैं तो दो चार घंटे में फॉल्ट सुधार लेने की बात कहते हैं लेकिन एक हफ्ते से अधिक हो गया अब तक व्यवस्था नहीं बन पाई है।विद्या नगर निवासी अक्षय मेहता ने बताया कि इस तरह के बदबूदार नाली के पानी आने से हम लोग बीमार हो सकते हैं,वार्ड के अन्य निवासियों ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द पाईप लाईन ठीक नही की गई तो मोहल्ले वासियों को निगम प्रशासन का घेराव करना पड़ जाएगा। जरूरत है इस ओर निगम प्रशासन को ध्यान देने की ताकि लोगों को साफ पेयजल मिल सके और वो किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *