
ऋषिकेश त्रिवेदी ////गनियारी में निर्मित पॉवर ट्रांसफार्मर के लोकार्पण के बाद गनियारी सहित आसपास के 17गावों में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।ग्रामीणों को खेती किसानी में ट्यूब वेल चलाने में भी अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा,पॉवर ट्रांसफार्मर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया।उन्होंने बताया कि मुंगेली,पेंड्रा, बिलासपुर डिविजन में बंटे होने की वजह से विद्युत प्रवाह में दिक्कत होती है,लिहाजा तखतपुर में भी अलग से डिविजन बनाने को लेकर प्रस्ताव दिया जाएगा।इसके अलावा कुछ नए सबस्टेशन जल्द ही बनेंगे जिसका शिलान्यास उसलापुर और पोड़ी में होगा।फिलहाल लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्युत विभाग के आला अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि, उपस्थित रहे

