किसानों की बिजली काट कर कोल वाशरी व स्टील पॉवर उद्योग को दी जा रही बिजली,नाराज किसानों ने किया चीफ इंजीनियर तिफरा का किया घेराओ,चक्काजाम की दी धमकी

ऋषिकेश त्रिवेदी///सरकार बदलते ही किसानों की मुसीबत प्रारंभ हो गई है,,सर प्लस बिजली उत्पादन करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य में अब खेती किसानी तो दूर पीने का पानी भी किसानों को नसीब नहीं हो रहा है।ताजा मामला ग्राम पोड़ी से लगे लगभग आठ गांव ऐसे हैं जहां ढंग से एक घंटा भी बिजली नहीं रहती पिछले 15 दिनों से बिजली इस कदर गोल रहती है कि घरेलू पंप भी चलाना मुश्किल हो गया है,फिर खेती किसानी की तो बात ही मत पूछो।चोरभट्टि सब स्टेशन से बिजली सप्लाई तो हो रही है,,लेकिन बिजली किसानों को नहीं कोल और स्टील उद्योग को बिजली बेची जा रही है।ग्रामीणों की माने तो सब्जी और धान की फसल लगा चुके किसान इन कोल वाशरीयो को दी जा रही बिजली की वजह से हैरान हो चुके हैं। भरी गर्मी में किसानों के खेत सूख रहे हैं,जिससे सब्जी और धान लगाने वाले किसानों के खेतों में दरारें पड़ गई हैं।पिछले पंद्रह बीस दिनों से खेतों में पानी नहीं होने की समस्या मौखिक तौर पर जूनियर इंजीनियर,,के अलावा ए ई और चीफ इंजीनियर को किसानों ने बता दी लेकिन पिछले 10 दिनों से आश्वासन ही मिल रहा था । शुकवार को ग्राम पोड़ी ,नवापारा,घुटकु,पड़ी पार,सत्तीपारा,देवरी,चक्राकुण्ड के लगभग 150 किसान तिफरा जा कर चीफ इंजीनियर श्री अंजान धर का घेराओं कर दिया,और जम कर खरी खोटी सुनाई।नाराज किसानों को चीफ इंजीनियर ने तीन घंटे में व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही तब जा कर किसान शांत हुए। किसानों ने यह भी कहा कि अगर व्यवस्था आज के आज नहीं सुधरी तो उन्हें चक्का जाम करने में विवश होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *