
ऋषिकेश त्रिवेदी//// होटल से खाना खाकर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया,जिसमे तीन लोगों की तत्काल मौत हो गई , वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। शुभम विहार निवासी अंकित शर्मा कार में अपनी मां प्रीति शर्मा 48 वर्ष,,प्रीति की पुत्री श्रुति शर्मा 19 वर्ष श्रेया शर्मा 24 वर्ष और एक अन्य सदस्य होटल खाना खाने गए थे,वापस आते समय सकरी एस बी आई बैंक के पास सड़क किनारे ट्रेलर क्रमांक rj 14 gf 2628 खड़ी थी जिसे लेफ्ट साईड से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का लेफ्ट साईड बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की सहायता से सभी को कार से बाहर निकाला,लेकिन उसमे एक महिला प्रीति ,श्रुति और श्रेया की मौत हो चुकी थी। वहीं अंकित शर्मा और एक अन्य सदस्य बुरी तरह घायल हो गए थे जिन्हे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।साथ ही मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
