बारह करोड़ रुपए का धान गायब करने वाले तेईस प्रबंधकों में से केवल एक को हुई जेल,बाकी खुले आम घूम रहे प्रबंधक व ऑपरेटर,देखिए लंबी सूची

ऋषिकेश त्रिवेदी//// लगभग दो दर्जन खरीदी केंद्रों से 12 करोड़ रुपए से ज्यादा का धान गायब है। अधिकारी केवल गोंडाडीह के प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को जेल भेजकर शांत बैठ गई है। बाकी लोगों के खिलाफ FIR तक नहीं कराया जा रहा है। प्रशासन के इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से कई तरह के संदेहों को जन्म दे रही है। अंदरखाने से जो जानकारी आ रही है वह संदेहों की पुष्टि कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2023-24 में बड़ी मात्रा में धान की खरीदी जिले में हुई थी। जिसमें केवल एक विकासखंड क्षेत्र मस्तूरी की बात करें तो 23 धान खरीदी केंद्रों से 12 करोड़ रुपए से अधिक का धान गायब मिला है। विकासखंड के 23 धान खरीदी केंद्रों में से केवल एक गोंडाडीह सोसायटी के खरीदी केंद्र प्रभारी और ऑपरेटर के खिलाफ़ FIR दर्ज कराने के बाद जेल भेजा गया है। इस खरीदी केंद्र से 1 करोड़ 53 लाख रुपए का धान गायब है। जबकि 22 खदीदी केंद्रों के प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर मजे से घूम रहे है। चौक चौराहे पर खुलेआम बोल रहे है की हमारा मामला सेट हो गया है। खरीदी केंद्रों के प्रभारियों द्वारा किए जा रहे टीका टिप्पणी से सहकारिता विभाग के निरीक्षक से लेकर पंजीयक सहकारी संस्था भी संदेह के दायरे में आ गए है। अब लोग सवाल पूछ रहे है की बाकी बचे 22 खरीदी केंद्र के प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई कब होगी और उन्हें जेल कब भेजा जाएगा। यदि इन खरीदी केंद्र प्रभारियों और ऑपरेटरों को अभयदान दिया जा है तो किस आधार पर ? आखिर मामला कितने में सेट हो रहा है। कुल मिलाकर सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी शक के घेरे में आ गए है।

00 इन धान खरादा कद्रा मामला शार्टेज-
1 सेवा सहकारी समिति गोड़ाडीह– 1 करोड़ 53 लाख (रुपयों में)
2 सेवा सहकारी समिति भरारी – 76 लाख 63 हजार
3 सेवा सहकारी समिति गतौरा- 94 लाख 29 हजार
4 सेवा सहकारी समिति वेदपरसदा – 46 लाख 55 हजार
5 सेवा सहकारी समिति टिकारी – 73 लाख 54 हजार
6 सेवा सहकारी समिति एरमसाही – 70 लाख 61 हजार
7 सेवा सहकारी समिति सीपत – 56 लाख 96 हजार
8 सेवा सहकारी समिति ओखर – 62 लाख 68 हजार
9 सेवा सहकारी समिति मल्हार – 93 लाख
10 सेवा सहकारी समिति मस्तूरी– 50 लाख 35 हजार
11 सेवा सहकारी समिति जैतपुर – 34 लाख 32 हजार
12 सेवा सहकारी स बूमिति जैतपुरी – 41 लाख 15 हजार
13 सेवा सहकारी समिति मस्तूरी रिस्दा- 46 लाख
14 सेवा सहकारी समिति पौड़ी – 28 लाख 39 हजार
15 सेवा सहकारी समिति सोठी – 23 लाख 58 हजार
16 सेवा सहकारी समिति मानिकचौरी – 24 लाख 33 हजार

17 सेवा सहकारी समिति चिल्हाटी 21लाख46हजार

18 सेवा सहकारी समिति धनिया खमहरिया 19लाख 65हजार

19 सेवा सहकारी समिति जयराम नगर 15लाख 20हजार

20 सेवा सहकारी समिति भटचौरा 12लाख41हजार

21सेवा सहकारी समिति विद्या डीह 14लाख93हजार

22सेवा सहकारी समिति नरगोड़ा 9लाख81हजार

23 सेवा सहकारी समिति बहतारा 7लाख71हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *