
ऋषिकेश त्रिवेदी ////नगर निगम चुनाव के बाद से कांग्रेस पार्टी में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,अब प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पांडे ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है,जिसमें उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष को मानहानि दावा करने की धमकी भी दे डाली है,,,,,,,,,
प्रेस विज्ञप्ति
मुझे इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से पता चला है कि बिलासपुर शहर अध्यक्ष श्री विजय पांडेय जी द्वारा 6 साल के लिए मेरा निष्कासन किया गया है, इसकी सूचना मुझे किसी भी प्रकार से कॉंग्रेस कमेटी से नहीं दिया गया है इस लिए मैं इस समाचार का खण्डन करती हूं,,
मैं महिला कॉंग्रेस में बिलासपुर शहर पूर्व अध्यक्ष के पद पर 6 वर्षों तक रही,विपक्ष में रहने के दौरान अनेक सफल आंदोलन किए वर्तमान में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम जी की टीम में प्रदेश महासचिव के पद पर हूँ,,निगम चुनाव में मैंने महापौर प्रत्याशी श्री प्रमोद नायक जी के लिए महिला टीम बना कर शहर के विभिन्न वार्डों में कार्य किया है जिसकी जानकारी महापौर प्रत्याशी श्री प्रमोद नायक जी से भी ली जा सकती है,उन्होंने 12 तारीख को सोशल मीडिया में आभार व्यक्त भी किया है ,
मेरे निष्कासन की खबर मुझे न्यूज के माध्यम से पता चला जिसकी जानकारी मैंने अपनी प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलोदेवी नेताम जी को दे दिया है,,,
मुझे बिना खबर दिए,,ना ही मेरा पक्ष जाने ,मेरा निष्कासन करने का अधिकार विजय पांडेय जी को नहीं बनता .
विजय पांडेय जी के निष्कासन की प्रक्रिया से मेरी राजनीतिक हत्या की मंशा जाहिर होती है, मेरे छवी को धूमिल करने की कोशिश की गयी है, जिस तरीके से अपनी राजनीति चमकाने के लिए टिकट वितरण किया गया, शायद उसके अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलने की आशंका से व्यथित होकर आनन ,फानन मे निष्कासन कर अपनी कमियों का ठिकरा मेरे सर फोड़ना चाहते हैं , जिसके लिए सक्षम कोर्ट में मैं विजय पांडेय जी के विरुद्ध मानहानि का दावा करुँगी,,,ऐसे लोगों के कारण ही आज निष्ठावान लोगों की कांग्रेस पार्टी में कमी होती जा रहीं है,,,,
सीमा पांडेय
महासचिव प्रदेश महिला कॉंग्रेस
फिलहाल कांग्रेस में निष्कासित करने का दौर जारी है वह भी परिणाम निकलने के पूर्व वहीं परिणाम निकलने के बाद अभी और कितने सदस्यों को निष्काशित किया जाता यह देखने वाली बात होगी।
