
ऋषिकेश त्रिवेदी////बिलासपुर से भाजपा महापौर पूजा विधानी ने जीत हासिल की।साथ ही 70 वार्डों में भाजपा के 49 कांग्रेस के 17 और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है।
महापौर पूजा विधानी को कुल 152011 मत मिले वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रमोद नायक को 85944 मत मिले,इस प्रकार पूजा विधानी कुल 66067 मतों से विजई हो गई है।शाम 5 बजे तक सभी विजई प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट भी दे दिया गया।
