ऋषिकेश त्रिवेदी////प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार स्वतंत्रता दिवस में आम लोगों के साथ जन प्रतिनिधियों ने विशेष रुचि दिखाई।पंचायत भवनों के अलावा शासकीय भवनों शासकीय स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।गांव के प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया,साथ ही देश की स्वतंत्रता में अहम योगदान देने वालो को विशेष रूप से याद किया गया।आयोजित कार्यक्रमों में छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी,विभिन्न गांवों में सरपंच पंच और उनकी टीम ने ध्वजारोहण के बाद गांव के विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी की। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के अलावा ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किए गए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच पंच और ग्रामीणों ने एक दूसरे को बधाई दी।और अपने गांव अपने राज्य के साथ अपने राष्ट्र के विभिन्न विकासोन्मुखी कार्यों की सराहना की।


