ऋषिकेश त्रिवेदी////छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े कुर्सी में बैठकर थरहा (रोपा) उखाड़ रही है। और रोपाई भी कर रही हैं,ये तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया में पोस्ट की है। इसके बाद से वो लगातार ट्रोल हो रही है लोग पूछ रहे है कि कुर्सी में बैठकर कौन रोपा लगता है ?और अब किसान भी चिंतित हैं कि मंत्री ने ये क्या कर दिया फोटो देखकर अब बनी भूती करने वाले कुर्सी की मांग करने लगेंगे तो रोपाई के दौरान बीस पच्चीस कुर्सी कहां से लाएंगे वो,,बहुत से किसान उनकी फोटो पर कमेंट कर कहा है कि ऐसा अतिरिक्त खर्चे वाला काम मंत्री जी ना करिए क्योंकि किसान को यह खर्चा भरी पड़ जाएगा ।
राजनीति से जुड़े लोग भी अपने आपको जमीन का आदमी बताने के लिए फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म में फोटो – वीडियो शेयर करते रहते है। उनके फॉलोअर और विरोधी उस पर कमेंट्स भी करते है। लाइक और कमेंट्स उनकी लोकप्रियता को साबित करता है। इस बार जो सोशल मीडिया में जो फोटो वायरल हो रही है उसकी जमकर चर्चा हो रही है। फोटो है छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की। लक्ष्मी राजवाड़े ने जो फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की है उसमें वो खेत में रोपा लगाते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन वो रोपा झुक के नहीं उखाड़ रही है बल्कि कुर्सी में बैठकर उखाड़ रही है। इसके लिए बकायदा खेत में कुर्सी लगाया गया है जिसमें वो बैठकर धान के पौधे को उखाड़ती कोई दिखाई दे रही है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है – आज सभी कामकाज की भीड़ से बाहर निकलकर खेत में पहुंची। धान का थरहा उखाड़ते समय लंबे समय बाद मिट्टी की सुगंध मिली। मंत्री ने पोस्ट में लिखा है कि अब वह दिन याद आता है, जब हम लोग पूरे परिवार के साथ खेतों में उतरकर रोपा लगाते थे। धान सिर्फ फसल नहीं, हमारी अस्मिता है। लक्ष्मी राजवाड़े सरगुजा इलाके से आती हैं। वह सूरजपुर जिले की भटगांव विधानसभा सीट से विधायक हैं। जैसे ही उन्होंने फोटो शेयर की लोगों ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया। कोई कह रहा है कि कुर्सी का मोह इतना ज्यादा नहीं होना चाहिए कि उसे खेत तक खींचकर लाना पड़े…, कोई कह रहा है कि कुर्सी में बैठकर कौन रोपा लगता है …। सोशल मीडिया में उसके पक्ष और विपक्ष ढेरों कमेंट्स आ रहे

