सतनाला बांध से अब खेतों की बुझेगी प्यास,चार सौ एकड़ में होगी सिंचाई,किसानों की बढ़ेगी आमदनी

ऋषिकेश त्रिवेदी////सतनाला बांध एवं नहर निर्माण के पूर्ण होे जाने पर बेलगहना तहसील के दो गांव-आमामुड़ा एवं परसापानी में किसानों के लगभग 4 सौ एकड़ खेत में सिंचाई सुविधा विकसित होगी। सतनाला व्यपवर्तन योजना के तहत बांध एवं नहर निर्माण के लिए इन दोनों गांव की लगभग 3 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। इनमें बांध के साथ 2.74 किलोमीटर लम्बी नहर का निर्माण भी किया जायेगा। सामाजिक समाघात दल ने इस सिंचाई परियोजना का अध्ययन कर भू-अर्जन की सिफारिश की है। जिला कलेक्टर ने भी समाघात दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर सहमति जताते हुए अनुमोदन कर दिया है। भू-अर्जन से प्रभावित क्षेत्र के किसी भी परिवार का विस्थापन नहीं किया जायेगा। पूर्व से निर्मित सार्वजनिक अथवा निजी अधोसंरचनाओं को इस परियोजना से कोई क्षति नहीं पहुंचेगी। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं भू-अर्जन अधिकारी कोटा ने बताया कि परियोजना के पूर्ण हो जाने पर क्षेत्र के किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं सतही जल का दोहन कम हो जायेगा। परियोजना की लागत की तुलना में फायदा अधिक हैं। ज्यादातर लाभ अनुसूसित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के किसानों को मिलेगा। परियोजना निर्माण के लिए आस-पास पड़त अथवा अनुपयोगी जमीन नहीं मिलने के कारण न्यूनतम भूमि का अधिग्रहण किया गया है। दोनों गांव जल संसाधन संभाग पेण्ड्रारोड के कार्यक्षेत्र में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *