ऋषि केश त्रिवेदी////बिना अनुमति सड़क पर मना दिया ‘मुन्ना भाई’ का जन्मदिन
घटना 29 जुलाई 2025 की है। बिलासपुर के मध्य नगरी चौक पर 52 वर्षीय गुरुदेव अवस्थी उर्फ चित्तू अवस्थी, निवासी इसी क्षेत्र, ने फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन सार्वजनिक तौर पर सड़क पर मनाया। उसने चौक के मुख्य मार्ग पर सजावट की, केक काटा और डीजे लगवाया। इस दौरान आसपास की सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
🚔 पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर टीम पहुंची और चित्तू अवस्थी को हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया गया, जो सार्वजनिक स्थान पर अड़चन या खतरा उत्पन्न करने से संबंधित है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।
📦 स्पेशल कॉन्टेंट बॉक्स: क्या कहती है धारा 285 बीएनएस?
BNS धारा 285: यदि कोई व्यक्ति ऐसा कोई कार्य करता है जिससे किसी सार्वजनिक स्थान पर लोगों को आवागमन या कार्य करने में बाधा पहुंचे — तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

