

ऋषिकेश त्रिवेदी////सकरी थाना अंतर्गत पोड़ी (भरनी)गांव के निवासी अमित कौशिक पिता अशोक कौशिक के पटाव घर में दोपहर आग लग गई।उस वक्त घर में कोई नहीं था,पड़ोसियों की सूचना पर आनन फानन में फायर ब्रिगेट को कॉल किया गया वहीं फायर ब्रिगेट मौके पर देर से पहुंचा ,जब तक फायर ब्रिगेट मौके पर पहुंचती घर का अधिकांश समान जल कर राख हो गया ,आग की लपट इतनी तेज थी कि अमित के घर से जुड़े श्याम अमूल ,लाला कौशिक,छोटे कौशिक के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।लगभग 4 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया।आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय है ,वहीं आगजनी को लेकर पीड़ित भी कुछ बता पाने में असमर्थ हैं।आगजनी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ितों का बयान ले लिया है। अमित कौशिक सहित अन्य पीड़ित लोगों ने बताया कि चारों घरों में हुए नुकसान का आंकलन करने पर लगभग 90 नब्बे लाख रुपए तक का समान जल कर राख होने की बताई जा रही है ,फिलहाल सकरी थाने में आगजनी की सूचना दे दी गई है, वहीं राजस्व विभाग की ओर से संबंधित पटवारी ने भी पीड़ितों का बयान ले लिया है। देखना होगा कि पीड़ितों को शासन की ओर से क्या मुआवजा दिया जाता है।या फिर अन्य मामलों की तरह इन्हें भी केवल आश्वासन मिलता है ।
