

ऋषिकेश त्रिवेदी////चौबीस नवंबर को घर में शादी कार्यक्रम होने के कारण एक शासकीय कर्मचारी खरीददारी करने खपर गंज सोनार की दुकान आया था ,तभी लाक्षी गोल्ड के सामने पीछे से आए लुटेरों ने झपट्टा मार कर बैग लूट लिए और भागे,कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही लुटेरे गोलबाजार पाण्डेय स्वीट्स की ओर भाग गए और ओझल हो गए,फिलहाल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस खोजबीन शुरू कर दी है ,मिली जानकारी के अनुसार साढ़े तीन लाख नगद और सोने के कंगन जो बैग में थे उसकी लूट ही है
