

ऋषिकेश त्रिवेदी////ग्राम पोड़ी की सरकारी जमीन को निजी जमीन में परिवर्तित किए जाने और लोन दिलाने के मामले में पोड़ी पटवारी तहसील तखतपुर गनियारी को निलंबित कर दिया गया है,,गौरतलब है कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले सरकारी जमीन को निजी जमीन बना कर बी वन खसरा में चढ़ाने और लोन दिलाने के मामले की कलेक्टर से शिकायत की थी,लिहाजा कलेक्टर ने जांच कराया तो शिकायत सही पाई गई,विभिन्न खसरा नंबर की लगभग 80 एकड़ सरकारी जमीन को निजी बना के idfc बैंक से लोन भी दिला दिया,विद्वान अफसरों की टीम ने जांच कर लोन दिलाने और काम में लापरवाही बरतने वाले पोड़ी राजकिशोर सवैया पटवारी को फिलहाल निलंबित कर दिया है
