
ऋषिकेश त्रिवेदी////निगम चुनाव में कुल 70 वार्डों के भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों में इस बार नए चेहरों में दांव खेला गया था लेकिन भाजपा को ही इसमें ज्यादा सफलता मिली है,हालांकि पुराने कई ऐसे चेहरे हैं जो पार्टी को अच्छा परिणाम देते रहे हैं,लिहाजा इस बार भी उन पर दांव लगाया गया और वो जीत कर भी आए,जिनमें वार्ड 30 से विनोद सोनी ,,36 से बंधु मौर्य 41 से मोती गंगवानी,,56 से अनिल गुप्ता(रूपाली)60से विजय ताम्रकार,,63 श्याम साहू,,5से गायत्री लक्ष्मी साहू ,19 से भरत कश्यप,, 28 से गणेश रजक 29 से शेख असलम,,31 से शहजादी कुरैशी,,38 से सुनीता गोयल,,46 से अब्दुल इब्राहिम,,62 से राजेश शुक्ला ( सीमा) 4 से कुसुम महाबली,,6 से सीमा संजय सिंह,,26 असगरी बेगम( शेख नजीरुद्दीन ) इसके अलावा भी कई ऐसे प्रत्याशी है जिनको दुबारा तिबारा मौका मिला ।हालांकि इसमें कांग्रेस के प्रत्याशियों को सफलता नहीं मिली। वहीं आखिरी समय में तय की गई प्रत्याशियों की सूची में तो कांग्रेस के एक भी प्रत्याशी जीत कर नहीं आए।
