
ऋषिकेश त्रिवेदी ////पूजा विधानी के महापौर निर्वाचित होते ही,सभापति ,नेता प्रतिपक्ष की भूमिका के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है।स्वाभाविक है दूसरे नंबर पर कांग्रेस ही है तो उसी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष बनेगा।महिला महापौर के हिसाब से नेता प्रतिपक्ष भी महिला हो इस पर कांग्रेस में विचार चल रहा है।गौरतलब है महिलाओं में शहजादी कुरैशी ही अब वरिष्ठतम सूची में हैं वहीं वो 6 बार की पार्षद भी चुनी जा चुकी हैं लिहाजा उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस में विचार चल रहा है।जिला व शहर अध्यक्ष ने बताया है कि बैठक कर जल्द ही इसकी घोषणा कर देंगे।फिलहाल कांग्रेस भवन से मिली जानकारी को सही मानें तो शहजादी कुरैशी का नाम सबसे आगे चल रहा है।
