जीएसटी विभाग की छापेमारी से व्यापारिक संस्थानों में मचा हड़कंप,बिलासपुर रायपुर अंबिकापुर सहित प्रमुख शहरों में हुई जीएसटी वसूली,ऊंची पहुंच वाले व्यापारी अफसरों को देते रहे धमकी

ऋषिकेश त्रिवेदी////छत्तीसगढ़ राज्य में बड़े व्यापारियों के प्रमुख संस्थानों में जीएसटी अफसरों की छापेमारी से हड़कंप मच गया है ,सूत्रों की माने तो राज्य भर में लगभग 30 बड़े और दो दर्जन छोटे व्यापारिक संस्थानों में छापेमारी की गई है।जिनमें कुछ तो ऊंची पहुंच वाले व्यापारी हैं जो छापा पड़ने के बाद अफसरों को मंत्री से बात कराने तक की धमकी देते रहे लेकिन अफसरों को ऊपर से हरी झंडी मिलने के चलते कोई फरक नहीं पड़ा और वे बेखौफ अपना काम करते रहे।गौर तलब है कि शासन की ओर से हो रही कमजोर वसूली के कारण मंत्री जी की बैठकों में जीएसटी चोरी रोकने अफसरों को लगातार हिदायत दी जा रही थी,यही वजह कि शनिवार को दिन भर राज्य के प्रमुख शहरों के व्यापारिक संस्थानों में टीम बनाकर वसूली कार्य को अंजाम दिया गया,अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारी व उद्योगपति अपने एप्रोच का कोई खास लाभ नहीं उठा पाए, वहीं उन्हें अफसरों की ओर से तय की गई जीएसटी की रकम जमा करना ही पड़ा,रायपुर,बिलासपुर,अंबिकापुर,दुर्ग,भिलाई,जगदलपुर,सहित अन्य छोटे शहरों में हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा रहा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीस से अधिक बड़े छोटे व्यापारिक संस्थानों से करोड़ों की रकम वसूली की गई है।इस विषय में जब सेल्स टैक्स कमिश्नर से बात की गई तो उन्होंने एक्जेक्ट फिगर बता पाने में असमर्थता जाहिर की।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मार्च महीना होने की वजह से कहीं कहीं छापेमारी के साथ वसूली अभियान चलता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *