गांव वालों की सेवा का लिया संकल्प,शपथ ग्रहण के बाद पोड़ी सरपंच और पंचों ने कहा ऊर्जावान हमारी टीम एकजुट होकर करेगी काम,सरपंच गौकरण ने कहा फिलहाल पेयजल व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता

ऋषिकेश त्रिवेदी////ग्राम पोड़ी (भरनी) में शपथ ग्रहण समारोह सरपंच गौकरण सहित तेरह पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। वहीं पोड़ी सरपंच ने बताया कि फिलहाल हमारा गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहा है,सबसे पहले तो पानी की व्यवस्था में हम लोग जुट गए हैं,बोरिंग में जहां जहां पाईप की जरूरत है वहां हम पाईप लगवा रहे हैं, वहीं जहां बोरिंग की जरूरत है वहां प्रस्ताव बना कर बोरिंग भी कराएंगे।

इसके अलावा जल जीवन मिशन की पानी टंकी बन चुकी है जिसमें पंप लगवा कर जल्दी ही सप्लाई शुरू कर देंगे।फिलहाल पेयजल पर ही फोकस करेंगे ।गांव में बहुत से विकास कार्य अधूरे हैं जिसे पूरा कराने में पंचों की टीम काम करेगी। सीसी सड़क,,नाली,,स्ट्रीट लाइट,,के अलावा रोजगार गारंटी ,डॉक्टर कंपाउंडर,,और स्कूलों को बेहतर करने जैसी कई चुनौतियां हैं जिन्हें पूरा करना है।बुजुर्गों और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है।किसानों और मजदूरों की आमदनी बढ़ाने के प्रयास भी करना है।सरपंच और पंचों की टीम बना कर ग्रामीणों की निरंतर सेवा करने का संकल्प लिया है,लिहाजा हम पहले ही दिन से युद्ध स्तर पर जुट गए हैं, वहीं अब शपथ ग्रहण समारोह के बाद हम खुलकर काम कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *