ऋषिकेश त्रिवेदी////छत्तीसगढ़ में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र स्थित निगारबंद गांव से सामने आया है। पाठ बाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सुबह करीब 6 बजे पुजारी की मां मंदिर पहुंची तो खून से लथपथ बेटे की लाश देखकर चीत्कार उठी। पुजारी की मां ने बेटे को उठाने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मंदिर का मंजर देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि धारदार चाकू से सिर पर कई वार कर पुजारी की हत्या की गई है। सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं देर रात तक मामले से जुड़े पांच आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं जिन्होंने हत्या करना कबूल लिया है।हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है।मुख्य आरोपी हेमकुमार धुरी ने बताया कि पुजारी का उसकी पत्नी से अवैध संबंध था जिसकी वजह से उसका सामाजिक तलाक हो गया,इसी वजह से वह रंजिश रखने लगा।घटना की रात मोटरसाइकिल की पूजा कराने की बात कह कर पुजारी को बुलाया और साथियों के साथ हमला कर हत्या कर दी।





