ऋषिकेश त्रिवेदी////शिव टिकारी में शिवनाथ नदी में एक महिला की लाश नदी किनारे मिली है।हाथों के टैटू बने पहचान का सुराग बन सकता है।
पुलिस ने बताया कि मृतका के दाहिने हाथ पर त्रिशूल में ‘महादेव’ लिखा टैटू बना है, वहीं बाएँ हाथ पर ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी अक्षरों का टैटू बना हुआ है। संभावना है कि इन्हीं टैटू के आधार पर उसकी पहचान सामने आ सकेगी।
पुलिस ने की जनसहयोग की अपील
थाना प्रभारी पचपेड़ी ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इस प्रकार की महिला के लापता होने की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी मिलने पर परिजनों की तलाश और आगे की जांच में मदद मिल सकेगी।
सूचना देने के लिए पुलिस ने दो नंबर जारी किए हैं —
थाना प्रभारी पचपेड़ी : 94791-93043
कंट्रोल रूम बिलासपुर : 94791-93099


