ऋषिकेश त्रिवेदी/////सकरी थाना क्षेत्र इन दिनों अपराध के बढ़ते ग्राफ की वजह से गंभीर सवालों के घेरे में है। क्षेत्र मे शराब, अवैध गांजा बिक्री और आपराधिक गतिविधियों की चर्चा पहले भी होती रही है, लेकिन अब लगातार हो रही हत्याओं ने कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।
चोर भट्टी के पास पूर्व सरपंच मनबोध यादव का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या इतनी क्रूरता से की गई है कि शव की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।
लोगों में गुस्सा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पिछले ही हफ्ते LCIT स्कूल के ड्राइवर का शव भी ठीक इसी थाना क्षेत्र में शराब भट्टी के पास मिला था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सकरी थाना क्षेत्र में अवैध शराब और गांजा की बिक्री खुलेआम चल रही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई बेहद कमजोर दिखाई देती है। नए थाना प्रभारी टीम के पदभार संभालने के बाद भी हालात सुधरने के बजाय बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
इलाके में लगातार हो रही वारदातों से आम जनता में दहशत का माहौल है। कई स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सकरी थाना क्षेत्र में पुलिसिंग ढीली पड़ चुकी है, और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा, और कब तक अवैध गतिविधियाँ यूँ ही जारी रहेंगी।
सकरी में बढ़ते अपराधों ने कानून व्यवस्था के प्रति स्थानीय लोगों का भरोसा कम कर दिया है, और अब सभी की निगाहें पुलिस प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

