ऋषिकेश त्रिवेदी////पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेसी विधायक की चारो ओर आलोचना हो रही है,एनडीटीवी वेब के पत्रकार दीपेंद्र शुक्ला वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं, बलौदा बाजार में स्वतंत्रता दौड़ की खबर बनाने के साथ ही अन्य खबरों को भी उन्होंने प्रसारित किया।जिसमे शहर की हालातों के बारे में भी बताया गया,बलौदा बाजार और आसपास के क्षेत्र की बदहाली की खबरें प्रसारित करते रहे हैं।दो तीन दिन पहले बलौदा बाजार विधायक इंद्र साव जी निजी जमीन के मामले को लेकर धरने में बैठे थे,जिसकी खबर दीपांशु शुक्ला ने प्रसारित की थी,जो विधायक महोदय को ठीक नहीं लगी ,जिसे लेकर अपने साथी मुकेश के फोन से दीपांशु को कॉल कर ऐसी खबरें लगाने से मना किया साथ ही ऐसा नहीं करने पर देख लेने की बात तक कह डाली।जिसकी लिखित शिकायत प्रकार दीपांशु ने एस पी और संबंधित थाने में की है।इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री और कांग्रेस के आला पदाधिकारियों तक शिकायत हो गई है। वहीं कु

छ पत्रकारों ने जब इस विषय में विधायक इंद्र साव से पूछताछ की तो उन्होंने ऐसी कोई भी बात नही होने की बात कही है।फिलहाल शिकायत के बाद शासन और पुलिस प्रशासन की ओर से क्या कारवाई होती है यह देखने वाली बात होगी
