

ऋषिकेश त्रिवेदी\\\\मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर चारागाह को कब्जा मुक्त कराने तेरहवीं बार ज्ञापन दिया,और चक्काजाम करने की अनुमति मांगी,कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल कार्रवाई करने एसडीएम को निर्देश दिया।वहीं बुधवार को पटवारियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन चोरभट्टि के रसूखदार कब्जाधारियों ने एक बार फिर उन्हे खदेड़ दिया,जबकि ग्राम पोड़ी के शिकायत कर्ता ग्रामीण वहां मौजूद थे,वो शांति से कारवाई में प्रशासन का साथ दे रहे थे,लेकिन चोरभट्ठी के कब्जाधारी जब ऊंची आवाज में अपशब्दों का प्रयोग किए तो प्रवारियों की टीम वहां से भाग खड़ी हुई।वही पुलिस बल के साथ कार्रवाई करने की बात कही गई है।
तेरहवीं बार ज्ञापन देने के बाद पहली बार पहुंचा प्रशासनिक अमला बैरंग लौटा,कार्रवाई करने पहुंची पटवारियों की टीम को रसूखदार कब्जाधारियों ने खदेड़ा,पोड़ी चोरभट्टी चारागाह कब्जा का मामला
