

ऋषिकेश त्रिवेदी ////रावण बनाने के लिए इन दिनों समितियों में उत्साह देखा जा रहा है,शनिचरी क्षेत्र में रावण बनाने के लिए मोहन भाटा से पैरा मंगाया गया था,जो ट्रैक्टर की ट्रॉली में भर कर निकला ही था कि चोरभट्टी के पास उसकी ट्रॉली में भरा पैरा में आग की लपट देख कर राहगीरों ने ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी,आनन फानन में इंजन को अलग कर 112 टीम को सूचना दी गई, परसदा से चोरभट्टी महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है फिर भी दमकल पहुंचने में 25 मिनट लग गए,,तब तक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा पैरा जलकर राख हो गया,फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है,मामला चोरभट्टी सिसल फार्म के पास का रात 11 बजे का है
