

ऋषिकेश त्रिवेदी////शिवरीनारण करनोद गांव के निवासी ने तखतपुर ,गनियारी तहसील के ग्राम पोड़ी की सरकारी जमीनों को ऑनलाइन बि वन में अपना नाम चढ़वा कर बड़ा खेला कर दिया है, शिवरीनारायण कनोद गांव और गनियारी पोड़ी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर की है,वही करनोद गांव का हेमंत कुमार पिता लखनलाल ने आईडीएफसी भाटापारा ब्रांच से साढ़े उन्नीस लाख का रुपए का केसीसी लोन लिया है,हालांकि सरकारी जमीन तीन लोगों के नाम पोर्टल में दिखा रहा था,ग्रामीण जब बैठक बुलाने की बात कही तो इसकी खबर पटवारी सहित आला अफसरों को भी लग गई और रातों रात पोर्टल से खसरा को विलोपित भी कर दिया गया ।लेकिन जागरूक ग्रामीणों ने तब तक कुछ खसरा नंबर को डाउनलोड कर लिए थे,और पोर्टल में लोन भी दिखा रहा था लेकिन आईडीएफसी बैंक के किस ब्रांच से फर्जी लोन लिया गया है यह पता नहीं चल सका था,सोमवार को जनदर्शन में पोड़ी के किसान जब कलेक्टर से घटना के विषय में अवगत कराया तो साहब ने तुरंत अफसरों को बैंक भेजा जहां से पता चला है कि भाटापारा ब्रांच से लोन लिया गया है।हालांकि मीडिया को नाम नहीं छापने की शर्त पर एक बैंक मैनेजर ने यह जानकारी दी है।प्रशासन की ओर से अभी पूरी जानकारी देना बाकी है प्रशानिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि सरकारी जमीनों के एवज में अलग अलग बैंकों से लाखों रुपयों की हेरा फेरी की गई है, वहीं अभी तक सिर्फ एक ही बैंक से लिए गए लोन का पता चला है ,फिलहाल जांच के बाद ही पता चलेगा कि और किन किन बैंकों से लोन लिया गया है,और किन किन समितियों में धान बिक्री की गई है।
