
ऋषिकेश त्रिवेदी==शुक्रवार की सुबह कुएं के ऊपर काम करने के दौरान लकड़ी टूट जाने की वजह से एक व्यक्ति कुएं में गिर गया,जिसे निकालने के लिए उतरे बारी बारी से चार लोग भी कुंए में ही बेहोश हो गए।मामला चांपा जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बिर्रा का है जहा इस घटना के बाद सनसनी फ़ैल गई।गांव के ही राजेंद्र जायसवाल के कुएं में गिरने के बाद पड़ोसी रमेश पटेल भी कुंए में उतर गया,उसके भी बेहोश हो जाने के बाद उसके दो पुत्र भी उतरे और बेहोश हो गए,, अंत में एक और पड़ोसी टिकेश चंद्रा भी कुंए में उतर गया वह भी बेहोश होकर गिर गया।घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और तहसीलदार पहुंचे,,और सभी पांच लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया,, वही प्राथमिक जांच के बाद उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।।साथ ही पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

