वार्ड बत्तीस से अहमद को मिल सकती है कांग्रेस की टिकट,35 साल से पार्टी की निःस्वार्थ सेवा कर कई चुनाव जिताने में निभा चुके अहम भूमिका,कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सलाह पर अहमद ने की टिकट की मांग


ऋषिकेश त्रिवेदी////इस बार कांग्रेस की ओर से पुराने और वर्षों से जुझारू कार्यकर्ताओं को टिकट देने की रणनीति पर विचार चल रहा है, इसके पीछे राज्य में भाजपा की सरकार होना बताया जा रहा है ज्यादातर जिस पार्टी की सरकार होती है उनके पार्षद प्रत्याशियों को अधिक मेहनत नहीं करना पड़ता वहीं विपक्ष के पार्टी प्रत्याशियों को निगम चुनाव में जमकर पसीना बहाना पड़ता है,फिलहाल सरकार भाजपा की है लिहाजा कांग्रेस पार्टी फूक फूक कर कदम रख रही है क्योंकि निगम चुनाव में हर हाल में इस बार भी जीत का परचम लहराना होगा यही वजह है कि पार्टी ने आवेदन मांगा है इसके बाद जांच के बाद परख कर पार्षद प्रत्याशियों को टिकट देने रणनीति बनाई है इसी क्रम में वार्ड नंबर 32 शहीद विनोद चौबे नगर से पूर्व शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि (स्वर्णा शुक्ला) असद अख्तर खान (अहमद ख़ान) ने पार्षद पद हेतु आवेदन जमा किया है ज्ञात हो कि अहमद खान लगभग 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय है उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी कांग्रेस से रही है उनके पिता 10 वर्ष ग्राम पंचायत काठा कोनी के सरपंच रहे व अग्रज भ्राता 5 वर्ष तक काठाकोनी के सरपंच पद पर आसीन रहे वर्तमान में वार्ड नंबर 32 की वर्तमान पार्षद स्वर्णा शुक्ला के प्रतिनिधि के रूप में वार्ड में लगातार 5 वर्ष तक जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए वार्ड की जनता के संपर्क में रहे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताते हुए कहा है कि लगभग 35 सालों से कांग्रेस में उनकी सक्रियता और योगदान को देखते हुए आगामी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी मूझे टिकट प्रदान कर जनता की सेवा का मौका देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *