

ऋषिकेश त्रिवेदी////प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी,अब केवल डोर टू डोर प्रचार करने में जुटेंगे उनके सहयोगी।मंगलवार को वोटिंग होनी है,लिहाजा सोमवार को भी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं को रिझाने का काम करेंगे।बिलासपुर नगर निगम के वार्ड बत्तीस का मुकाबला बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर जा पहुंचा है जहां भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। जहां हम किसी से कम नहीं वाली स्थिति बन गई है।प्रचार प्रसार में सबसे आगे चल रहे कांग्रेस के असद अहमद खान के विनम्र स्वभाव के सब कायल हो गए हैं,लोगों कहना है कि इस बार अहमद खान अगर पार्षद बनते हैं तो पिछली बार की तरह इस बार भी वार्ड का विकास ही होगा,क्योंकि पिछली बार स्वर्णा शुक्ला के कार्यकाल में उनके सहयोगी के रूप में अहमद ही वार्ड के विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार कर उसे मूर्त रूप देते रहे हैं।अब कांग्रेस ने उनके कार्यों को देखते हुए उनके ऊपर भरोसा कर टिकट दिया है तो वो इस बार भी आगामी पांच साल विकास ही करेंगे।फिलहाल प्रचार प्रसार में भी अहमद खान आगे चल रहे हैं, वहीं उन्हें वार्डवासियों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा अभी तक की स्थिति को देखने पर तो यही लग रहा है कि चुनाव परिणाम वार्ड 32 में कांग्रेस के अहमद खान के पक्ष में आएगा।
