
ऋषिकेश त्रिवेदी////आगामी चैत्र मास के प्रथम दिवस पर यानी 30मार्च 2025 को भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है।इसी कड़ी में तैयारी को लेकर हिंदू नववर्ष मनाने वाले श्रद्धालुओं की अंतिम और महाबैठक (घोंघाबाबा) खाटू श्याम मंदिर स्थित प्रांगण में आयोजित हुई,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सदस्यो व शहर के प्रबुधजनो की हुई इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था,स्वागत द्वार,पेयजल,बुजुर्गो व बच्चों की सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।चैत्र मास के प्रथम दिवस यानी इस वर्ष 30 मार्च को निकलने वाली इस शोभायात्रा को और भी भव्य बनाने सभी ने अपने अपने विचार रखे। इस बार झांकियों में खाटू श्याम बाबा की झांकी में 5000 फूलों का उपयोग होगा,,गणेश जी की भव्य झांकी होगी,,साथ ही नंदीमें विराज मान शंकर जी की मूर्ति दर्शाई जाएगी जिसे भव्य रूप दिया जा रहा है।30 मार्च को पुलिस ग्राउंड से तिलक नगर हनुमान मंदिर तक निकलने वाली शोभायात्रा गांधी चौक गोलबाजार होते हुए तिलक नगर पहुंचेगी,जिसमे अधिक से अधिक श्रद्धालुओ को शामिल होने की अपील की गई है।
