
ऋषिकेश त्रिवेदी:::किसानों की शिकायत के बाद निरीक्षण में पहुँचे तखतपुर एस डी एम को गड़बड़ी नजर नही आई।बारदाने की जब तौल की गई तो वह भी लगभग सही पाया गया जिससे किसान आश्चर्यचकित हैं, जबकि किसानों ने शिकायत किया था कि बारदाने के माप के अतिरिक्त धान की प्रबंधक की ओर से मांग की जाती है, वही टोकन काटने के एवज में रुपए मांगा जाता है।एस डी एम शर्मा ने उक्त शिकायतों की जाँच कर किसानों से बयान लिया है, और आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रबंधक को कार्यालय पहुँचने कहा है।वहीँ प्रबंधक अरुण कौशिक को हिदायत भी दिया गया है जिसमे गड़बड़ी की शिकायत नहीं होने की बात कही गई है।

