खजुरी नवागांव में आधी रात हुआ मर्डर,बेटे की पिटाई से पिता के निकले प्राण,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश त्रिवेदी////// छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र के खजुरी नवागांव के पड़ावपारा में सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मामूली विवाद के बाद बेटे ने अपने पिता की बांस की लाठी से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बिनौरी पड़ावपारा, खजुरी नवागांव निवासी मनमोहन भारद्वाज ने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम पंचायत का पंच है। सोमवार तड़के करीब 4 बजे वह रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकला था। तभी रास्ते में उसे गांव का ही टिल्ली उर्फ राजेश यादव मिला। राजेश ने मनमोहन को घबराए हुए अंदाज में अपने घर चलने को कहा। जब मनमोहन राजेश के घर पहुंचा, तो उसने देखा कि घर के बरामदे में राजेश का पिता हर्रू उर्फ हरप्रसाद यादव खून से लथपथ अवस्था में अचेत पड़ा हुआ था।
मनमोहन ने जब यह दृश्य देखा, तो वह सन्न रह गया। पूछताछ करने पर राजेश ने खुद बताया कि रात में पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर घर में रखी बांस की लाठी से अपने पिता पर कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिवार के लोग और पड़ोसी इकट्ठा हो गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायल हर्रू यादव को सिम्स अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पिता-पुत्र के बीच पुराना घरेलू विवाद चल रहा था, जो सोमवार रात हिंसा में बदल गया। आरोपी पुत्र राजेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 103(1)-BNS (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *