संतोष कौशिक,मुन्ना श्रीवास सहित दर्जन भर जुवारियों को पुलिस ने दबोचा,दो लाख से अधिक नगद राशि की गई जब्त,हफ्ते भर से लग रहा था बावन परियों पर दांव

ऋषिकेश त्रिवेदी////छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पुलिस ने अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनत पैलेस में छापा मारकर राजनीतिक हस्तियों और पार्षदों सहित 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह जुआ का अड्डा एक शादी घर के भीतर गुपचुप तरीके से संचालित किया जा रहा था, जहां हर रोज लाखों रुपये का लेनदेन होता था।



पुलिस को लंबे समय से इलाके में जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने टीआई सिविल लाइन और साइबर सेल की मदद से देर रात दबिश दी। छापे के दौरान अफरा-तफरी मच गई और कई लोग भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने सभी को घेराबंदी कर मौके पर पकड़ लिया।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह जुआ गिरोह पिछले कई महीनों से विभिन्न शादी घरों और लॉज में ठिकाने बदल-बदल कर जुआ खेला करता था, ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके। हालांकि, लगातार निगरानी और मुखबिर की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस ने इस बार पूरी योजना बनाकर अचानक दबिश दी।

पुलिस ने मौके से लगभग 2 लाख 17 हजार रुपये नकद, ताश के पत्ते और अन्य जुआ सामग्री जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल

गिरफ्तार जुआरियों में बिलासपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक (Santosh Kaushik), तखतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नैन साहू (Nain Sahu), भाजपा पार्षद कैलाश देवांगन (Kailash Dewangan), कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास (Munna Shrivas) और पूर्व पार्षद नरेंद्र रात्रे (Narendra Ratre) के नाम प्रमुख हैं।

इसके अलावा, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह (Dharamjeet Singh) के भतीजे विशाल सिंह (Vishal Singh), गनियारी के सरपंच के पुत्र बल्लू पटेल (Ballu Patel), व्यवसायी प्रशांत मुर्ती (Prashant Murti), जाकीर खान (Jakir Khan), पवन पाण्डेय (Pawan Pandey), बउवा देवांगन (Bauwa Dewangan), क्रेगी मार्टीन (Craig Martin), देवांश डोरा (Devansh Dora) और विवेक मिश्रा (Vivek Mishra) भी जुए के इस फड़ में शामिल पाए गए।

जमानत पर सभी को रिहा किया गया

पुलिस ने सभी 14 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जमानत मुचलका (Bail Bond) भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि होटल के मालिक और आयोजक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *