ऋषिकेश त्रिवेदी////प्रधानमंत्री आवास योजना मे भ्रष्टाचार चरम पर है,लगातार शिकायतें भी आ रही हैं।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे गंभीरता से लिया है,मृत व्यक्तियों के नाम आवास निकालने,दूसरे के निर्माणाधीन मकान को अपना बताकर और रिश्तेदारी में हेरा फेरी करने के बाद शासन को चुना लगाने वालों की अब खैर नहीं है,हितग्राहियों और आवास मित्र व सहयोगियों को अब जेल जाना पड़ेगा ।भ्रष्टाचारियों से शासन त्रस्त है लेकिन अब राज्य स्तर पर जांच कमेटी बनाए जाने की खबर है जो शिकायतों की जांच कर भ्रष्ट हितग्राही और आवास मित्रों को जेल की हवा खिलाने तैयारी कर ली है।बिलासपुर संभाग में सबसे अधिक तखतपुर और मस्तूरी क्षेत्र में शिकायत है,जहां मृत व्यक्तियों के नाम आवास निकालने,मृत ससुर को पति बनाकर,दूसरे के निर्माणाधीन मकान को अपना बताकर राशि हड़प रहे हैं ऐसे लोगों को अब जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।अलग अलग जिलों की टीमों को दूसरे जिलों में जांच के लिए भेजा जाएगा।शिकायत सही पाए जाने पर हितग्राही और आवास मित्रों के खिलाफ ना सिर्फ एफ आई आर होगी बल्कि गिरफ्तारी भी होगी।सूत्रों की मानें तो दिसंबर माह में ही टीम अपना काम गोपनीय ढंग से करेंगी।और संबंधित दस्तावेजों की जांच भी करेगी।


