

(ऋषिकेश त्रिवेदी) रविवार की रात अल्काएवेन्यु उसलापुर के तीन घरों में चोरों ने रातभर आतंक मचाया,सुत्रों की माने तो तीन घरों में एक पुलिस अफसर के घर को भी चोरों ने नही बक्शा इसके अलावा दो घरों में और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।एक रिटायर्ड अफसर के यहां अनुमानित पन्द्रह लाख की चोरी बताई जा रही है।फिलहाल पुलिस सी सी टीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।फुटेज में कुछ लोग दिख रहे हैं जो हथियार लिए हुए हैं।वही रात को भूक रहे कुत्तों को भी मारते नजर आ रहे हैं।फिलहाल पुलिस जाँच में व्यस्त है और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है


